एक दिवसीय युवा उत्सव, साइंस मेला का आयोजन दिनांक 07.12.2024 कार्यक्रम का नाम:- विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी
एक दिवसीय युवा उत्सव, साइंस मेला का आयोजन दिनांक 07.12.2024
कार्यक्रम का नाम:- विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी
*साइंस मेला और युवा उत्सव में दम दिखाएंगे नारायणपुर महाविद्यालयीन के विद्यार्थी*
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर इस वर्ष भी एक दिवसीय युवा उत्सव, साइंस मेला का आयोजन दिनांक 07.12.2024 दिन शनिवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में किया जाएगा। सामूहिक लोकगीत, लोकगीत एकल, लोकनृत्य एकल, फोटोग्राफी, पोयम, कहानी, पेंटिंग, तात्कालिक भाषण एवं थीमैटिक विज्ञान मेला में इनोवेशन प्रोजेक्ट के प्रदर्शनों का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं भौतिक विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। अन्य कार्यक्रम महाविद्यालय के राजनीतिक विभाग की ओर से कराए जाएंगे। महाविद्यालयीन स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव साइंस मेला मे कॉलेजों से 10 मॉडल के अलावा व्यक्तिगत एवं ग्रुप दोनों श्रेणियां में 72 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन प्रस्तुत किए गए, साथ ही साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी लोक गायन और लोकनृत्य पेश करेंगे। निर्णायको द्वारा मापदंड के आधार पर इन प्रतिभागियों की सूची, आयु प्रमाण पत्र व 🏦 खाता क्रमांक कार्यालय खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग नारायणपुर को दिनांक 08.12.2024 तक भेजना होगा। जिससे विद्यार्थी विकासखंड एवं जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तरीय में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
प्राचार्य
*डॉ. एस. आर. कुंजाम*
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़

Click here to View



  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
National Science Day Celebration 2025 Report
*नारायणपुर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया*     दिनांक 28 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र मेश्राम जनभागीदारी अध्यक्ष, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर, विशेष अतिथि श्रीमती रश्मि कतलाम, अध्यक्षता कर रहे हैं संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम व कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. बी डी. चांडक भौतिक विभागाध्यक्ष उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर मंगलमय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के सम्मान में उनकी जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी के दिन मनाया जाता है। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र मेश्राम ने कहा कि हमारा देश स्वदेशी तकनीकी का उपयोग करके अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होता जा रहा है। हमारे स्वदेशी तकनीक हमारे आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। और उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान की जरूरत सबसे ज्यादा है भारतीय अंतरिक्ष प्रगति एवं कॉलेज द्वारा विज्ञान मेला के प्रदर्शनी की सराहना की एवं शुभकामनाएं दी। संस्था के प्राचार्य ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि भारत की संस्कृति एवं सभ्यता में विज्ञान का समावेश पौराणिक काल से रहा है। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक हमारी इस धरोहर का फायदा उठाते रहे हैं। भारत में प्राचीन प्रौद्योगिकीयाँ आज उपयोगी है, जैसे धातुकर्म तकनीकी, पारिस्थितिक और कृषि परंपराएं आयुर्वेद एवं विभिन्न स्थानीय स्वास्थ्य सेवाएं। भारत अत्याधुनिक तकनीकी तैयार कर रहा है जैसे रोबोटिक, 5G तकनीक, ब्लॉकचेन संवर्धित और आभासी वास्तविकता भारत के पास एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र में बदलने के लिए सभी सामग्रियां मौजूद है। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. चांडक ने कहा कि वैज्ञानिक जागरूकता से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। वैज्ञानिकों ने समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध अर्जित की है। जल संचयन, ऊर्जा संरक्षण, चिकित्सा एवं प्रौद्योगिकी जैसे अनेक क्षेत्रों में नवाचार लाने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में दो माह तक विभिन्न कार्यक्रम विशेष प्रवक्ताओं द्वारा व्याख्यान, पोस्टर, निबंध लेखन एवं क्विज विभिन्न महाविद्यालय/विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान के प्रति लोगों को संदेश देते हुए विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग के ग्रंथपाल श्री एस. के. पटेल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के अनुकूल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विस्तार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष प्रवक्ता के रूप में डॉ. अरुण कुमार दिवाकर सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव ने विषय- "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना" पर व्याख्यान दिए एवं उन्होंने कहा कि युवाओं की जनसंख्या एवं नवाचार के साथ आगे बढ़ रही है वैज्ञानिक सोच, नई सोच, वैज्ञानिक प्रगति युवाओं का समर्थन विकसित भारत में वैज्ञानिक सोच पैदा कर देश को किस दिशा में ले जाना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्री एस. के. राव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग ने किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो.चांडक ने जनभागीदारी अध्यक्ष का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के वैज्ञानिक-ई डॉ. जे. के. राय एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न संचालन करने के लिए अपनी टीम के सदस्यों डॉ. विजय लक्ष्मी गौर, श्री संजय कुमार पटेल, श्री संतोष कुमार राव, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. विजय लाल तिवारी, डॉ. विक्रम विजेत्री सिंह, डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे, श्री प्रशांत साहू, श्री प्रफुल्ल गेडाम, श्री हंसराज भाषागौरी, कु. जागेश्वरी कोरेटी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Click here to View



*नारायणपुर महाविद्यालय में 27- 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा*

शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में 27-28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा। यह दिवस सी.वी. रमन की याद में है, जिन्होंने रमन प्रभाव की खोज की थी। इसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाना।
28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह दिवस भारत के महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन की याद में मनाया जाता है। जिन्होंने रमन प्रभाव की खोज कर विज्ञान के क्षेत्र में भारत को नई पहचान दिलाई थी। यह जानकारी संस्थान प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम एवं कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. बी.डी. चांडक सहायक प्राध्यापक भौतिकशास्त्र ने दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस नारायणपुर जिले क्षेत्र के महाविद्यालय एवं विद्यालयों में दो माह दिनांक 1 जनवरी से 28 फरवरी तक मनाया जा रहा है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाना और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनकी रुचि विकसित करना है। 27 फरवरी को रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक द्वारा चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार दिवाकर, भौतिक विभाग शासकीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव जिला कोंडागांव द्वारा विशेष व्याख्यान विषय *विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना* पर देंगे।

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महोत्सव बैठक सह प्रशिक्षण दिनांक 06.12.2024
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर छत्तीसगढ़

शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के भौतिक विभाग द्वारा नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान पर वैज्ञानिक सर सीवी रमन की याद में दो माह का राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. आर. कुंजाम की अध्यक्षता में नारायणपुर जिले के विद्यालय/महाविद्यालयों के प्राचार्य की बैठक सह प्रशिक्षण आहूत की गई डॉ. कुंजाम ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय के भौतिक विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना, उनकी प्रतिभाओं को निखरना तथा विचारको और समस्या-समाधानकर्ताओं की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है। दिनांक 01 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक जिले में महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाएगा इसके लिए संयोजक श्री भगवान का चांडक, सहायक प्राध्यापक, भौतिक शास्त्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रो .चांडक ने बताया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला स्तर पर क्विज निबंध लेखन, पोस्टर, विज्ञान मेला/प्रदर्शनी, विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान सह प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन दो माह तक किया जाना है। प्रत्येक विद्यालयों से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाले प्रतिभागियों में सम्मिलित किया जाएगा इसी प्रकार महाविद्यालयों के मध्य भी कार्यक्रमो का आयोजन होगा जिले स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय और महाविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पुरस्कार सह प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में विद्यालय महाविद्यालय स्तर पर सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण में समस्त प्राचार्य उपस्थित हुए। अंत में प्राचार्य ने सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद व शुभकामनाएं दिए।
प्राचार्य
*डॉ. एस. आर. कुंजाम*
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़


  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन
* 11.01.2025
छत्तीसगढ़ विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं भौतिक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अग्रणी महाविद्यालय नारायणपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में दो माह से चल रही प्रतियोगिताओं में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान पोस्टर एग्जीबिशन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एवं विशेष प्रवक्ता डॉ. राजेश लालवानी कुलसचिव, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का मंगलमय शुभारंभ किया। प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। डॉ कुंजाम ने विभिन्न महाविद्यालय/विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान पोस्टर प्रदर्शन का अवलोकन किया सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम के सफल होने की बात कही। भौतिक विभाग के समन्वयक प्रो.भगवान दास चांडक द्वारा पोस्टर एग्जीबिशन में आए प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर का निरीक्षण कर महाविद्यालय व अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों का स्वागत करते हुए पोस्टर के बारे में जानकारी दी। विशेष प्रवक्ता के रूप में डॉ. लालवानी कुलसचिव ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व के संबंध में बताया कि विज्ञान को लोकप्रिय बनाना और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा विज्ञान को वृद्धि और विकास का एक शक्तिशाली साधन माना जा रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने मानव जीवन की सभी गतिविधियों और क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव डाला है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपयोग के बिना जीवन की कल्पना करना कठिन है। वैज्ञानिक प्रगति ने दुनिया की तस्वीर और हमारे सोचने तथा जीने के तरीके को बदल दिया है। भारत हाल के दिनों में वैज्ञानिक प्रगति में सबसे आगे रहा है और बुनियादी अनुसंधान के क्षेत्र में शीर्ष रैंकिंग वाले देशों में से एक है जिसके साथ-साथ करियर के संबंध में मार्गदर्शन दिए।
जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कुलसचिव ने प्रशस्ति पत्र सहित पुरस्कार राशि स्वरूप से पुरस्कृत किए। इसमें सिंगोड़ीतराई स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल नारायणपुर की छात्रा कु. विभा ठाकुर ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के त्रिलोकनाथ पात्र एवं तृतीय स्थान की छात्रा कु. यशोदा मंडावी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांग्लापारा ने प्राप्त किया। राज्य नोडल अधिकारी प्रो. चांडक ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान प्रो. एस. के. राव, श्री संजय कुमार पटेल, श्री किशोर कुमार कोठारी, डॉ. विजय लाल तिवारी, डाॅ. मीनाक्षी ठाकुर सहित अन्य विद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन।
*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के अंतर्गत आज दिनांक 09 जनवरी 2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. सचिन कुमार शर्मा सहायक प्राध्यापक, भूगोल  शासकीय लाल कलिंद सिंह  महाविद्यालय अन्तागढ़ कांकेर   उपस्थित  रहे। अपने व्याख्यान में उन्होंने विषय * *मानसून की प्रकृति में परिवर्तन* * पर व्याख्यान दिए एवं छात्रों को जलवायु एवं मौसम में हो रहे परिवर्तन के विभिन्न पहलू को बताया । अध्यक्षता कर रहे हैं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस आर कुंजम ने पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु में हो रहे परिवर्तन के संबंध में जानकारी दिए इस कार्यक्रम में सहयोग  IQAC प्रभारी प्रो आर के यादव जी ,नेताम जी ,यादव जी  था कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग एवं भौतिक विभाग के तत्वावधान में  किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. विजय लाल तिवारी द्वारा किया गया एवं  इस कार्यक्रम में आभार ज्ञापन डॉ. हरि शंकर कुमार द्वारा दिया गया।कार्यक्रम  के दौरान अन्य अधिकारी कर्मचारी गण के साथ-साथ बी ए  प्रथम सेमेस्टर भूगोल के 50 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Prof. B. D. Chandak
NSD 2025, Coordinator

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
Faculty Development Program on National Science Day 2025
*FACULTY DEVELOPMENT PROGRAM*
Faculty development programme (FTP 25)  organised by Department of Physics under the NSD Celebration for college/ school teachers on Date 08 January 2025, Time 11:55 AM, Place Hall 08, Government Swami Atmanand Post Graduate College Narayanpur District Narayanpur Chhattisgarh।
Note: only one senior teacher from each college/ Higher Secondary School will be registered LAST DATE 07.01.2025 Time before 2:00 pm.
Registration Link:-
https://forms.gle/uWVkf3nfCyw1Nq5EA
*Report*   Date 08.01.2025
*विज्ञान दिवस पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हुआ* शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में चल रहे छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ इस प्रोग्राम का आयोजन भौतिक विभाग ने किया। मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का मंगलमय शुभारंभ किया। प्राचीन परंपरा का निर्वरण करते हुए सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा वैज्ञानिक सर सी वी रमन की याद में दो माह का राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर किया। कार्यक्रम आयोजक समन्वयक प्रो. बी. डी. चांडक ने रमन इफेक्ट को सरल शब्दों में व्याख्या किए और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय के शैक्षणिक और अन्य कौशल में सुधार करना और उन्हें शिक्षण रणनीतियों और संसाधनों से परिचित कराना है। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुख्य वक्ता डॉ. आकाश वासनिकर, सहायक प्राध्यापक शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री सोनल सरीन यूनिसेफ नारायणपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने की। मुख्य वक्ता डॉ. वासनिकर ने ई -कंटेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च ईथिक्स के विषय में विस्तार से महाविद्यालय एवं विद्यालयों के शिक्षकों को जानकारी दी। डॉ. कुंजाम ने कहा कि आज के युग में शिक्षा की गुणवत्ता आवश्यक है तथा शिक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करने से छात्रों को नई शिक्षा नीति की जानकारी मिलती है।
संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) में तकनीकी शिक्षा नीति, नई अवधारणाएं, पद्धतियां और तकनीकें, सिद्धांत और कौशल विकास, शिक्षण और शैक्षिक प्रौद्योगिकी का उन्नयन, प्रेरणा, संचार कौशल, प्रबंधन और अन्य प्रासंगिक मुद्दों जैसे विषयों पर चर्चा हुई, ताकि तकनीकी शिक्षा में बदलते परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाया जा सके। इस प्रोग्राम में नारायणपुर जिले क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 महाविद्यालयों के साथ-साथ हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 35 शिक्षकों ने सहभागिता दिए कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल संजय कुमार पटेल ने किया, श्री एस के राव, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर राजनीति विभागाध्यक्ष, सुश्री सुष्मिता सक्सेना, डॉ. विजय लाल तिवारी, एवं महाविद्यालय के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन* 
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के अंतर्गत दिनांक 1 जनवरी 2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नूरुल हक, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर बस्तर उपस्थित रहे अपने व्याख्यान में उन्होंने विषय इकोलॉजिकल सकसेशन पर व्याख्यान दिए एवं छात्रों को विज्ञान के प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व को बतलाया इस कार्यक्रम का आयोजन भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बी.डी. चांडक द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री संजय पटेल ग्रंथपाल एवं निर्देशन डॉ. मीनाक्षी ठाकुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री प्रफुल्ल गेडाम, श्रीमती बबीता, श्री हंसराज, सुश्री चर्चिका साहू, सुश्री सुष्मिता सक्सेना, डॉ. विजय लाल तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण के साथ-साथ एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर वनस्पति 57 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
प्रतिवेदन दिनांक 07.12.2024 *विज्ञान मेला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शुभारंभ हुआ*
प्रतिवेदन दिनांक 07.12.2024
*विज्ञान मेला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शुभारंभ हुआ*
जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ के अग्रणी महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालयीन स्तरीय विज्ञान मेला प्रदर्शनी पर विभिन्न प्रति को प्रतियोगिताओं का मंगलमय शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रायोजक छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तहत् प्रथम दिवस पर विज्ञान मेला में विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । विज्ञान मेला में जिले के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से एक प्रयोग की प्रदर्शित किया। इसमें लोगों ने बताया कि प्रो. सी. वी. रमन एवं एक महान भारतीय भौतिक शास्त्री थे। प्रकाश के प्रकीर्णन और रमन प्रभाव की खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। खोज 28 फरवरी सन 1928 को की थी इसलिए 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। महाविद्यालय में भौतिकी विषय कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एस. आर. कुंजाम द्वारा की गई एवं उन्होंने विज्ञान दिवस के विज्ञान मेला में शामिल छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया एवं विज्ञान मेले का मुहाना किया गया तथा छात्र-छात्राओं को उनके प्रयास के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ह्यूमन इवेल्यूएशन, फ्यूल फ्रॉम प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल, लाइफ साइकिल ऑफ़ सिल्क वॉर्म एंड हनीबी, चन्द्रयान-1 मॉडल का प्रस्तुतिकरण किए जिसमे 72 छात्र- छात्राओं के 11 विज्ञान मॉडल आदि का प्रदर्शन किया गया। इसमें निर्णायक के रूप में सहसंयोजक श्री अनिरुद्ध कुशवाह, रसायन शास्त्र विभाग, वनस्पतिशास्त्र विभाग से श्री प्रफुल्ल गेडाम तथा प्राणीशास्त्र विभाग से डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे द्वारा निर्णय दिया गया। भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष श्री भगवान दास चांडक, समन्वयक ने विज्ञान मॉडलों पर चर्चा करते हुए समस्त प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी निर्णायकों को दी। इसके साथ ही उनके द्वारा विज्ञान विषय पर छात्र-छात्राओं के प्रयास के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि विज्ञान हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है विज्ञान मेला में प्रथम स्थान महाविद्यालय नारायणपुर के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के विज्ञान समूह से कु. संजना पोटाई एवं साथी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राकेश तेता एवं साथी ने बीएससी अंतिम वर्ष ने प्राप्त किया। व्यक्तिगत मे हितेश कुमार नेताम एमएससी तृतीय सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने महाविद्यालय परिवार की ओर से समस्त विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समस्त प्रतिभागी विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर में भाग लेंगे एवं महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम मे सुश्री चर्चिका साहू, डॉ. विजय लाल तिवारी, श्री अरुण कुमार शुक्ल, श्रीमती बबीता सिंह, श्री प्रशान्त साहू, श्री संजय कुमार पटेल, श्री डी के बंजारे प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्री अनिरुद्ध कुमार कुशवाहा ने किया।
प्राचार्य
*डॉ. एस. आर. कुंजाम*
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
National Science Day Celebration Video YouTube links
https://youtu.be/toDQmaxiG8U?si=trBzRDQgobsoJFko

National Science Day Celebration-2024


Conference in National Science day 1 feb to 28 feb -2019