*FACULTY DEVELOPMENT PROGRAM*
Faculty development programme (FTP 25) organised by Department of Physics under the NSD Celebration for college/ school teachers on Date 08 January 2025, Time 11:55 AM, Place Hall 08, Government Swami Atmanand Post Graduate College Narayanpur District Narayanpur Chhattisgarh।
Note: only one senior teacher from each college/ Higher Secondary School will be registered LAST DATE 07.01.2025 Time before 2:00 pm.
Registration Link:-
https://forms.gle/uWVkf3nfCyw1Nq5EA
*Report* Date 08.01.2025
*विज्ञान दिवस पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हुआ* शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में चल रहे छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ इस प्रोग्राम का आयोजन भौतिक विभाग ने किया। मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का मंगलमय शुभारंभ किया। प्राचीन परंपरा का निर्वरण करते हुए सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा वैज्ञानिक सर सी वी रमन की याद में दो माह का राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर किया। कार्यक्रम आयोजक समन्वयक प्रो. बी. डी. चांडक ने रमन इफेक्ट को सरल शब्दों में व्याख्या किए और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय के शैक्षणिक और अन्य कौशल में सुधार करना और उन्हें शिक्षण रणनीतियों और संसाधनों से परिचित कराना है। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुख्य वक्ता डॉ. आकाश वासनिकर, सहायक प्राध्यापक शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री सोनल सरीन यूनिसेफ नारायणपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने की। मुख्य वक्ता डॉ. वासनिकर ने ई -कंटेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च ईथिक्स के विषय में विस्तार से महाविद्यालय एवं विद्यालयों के शिक्षकों को जानकारी दी। डॉ. कुंजाम ने कहा कि आज के युग में शिक्षा की गुणवत्ता आवश्यक है तथा शिक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करने से छात्रों को नई शिक्षा नीति की जानकारी मिलती है।
संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) में तकनीकी शिक्षा नीति, नई अवधारणाएं, पद्धतियां और तकनीकें, सिद्धांत और कौशल विकास, शिक्षण और शैक्षिक प्रौद्योगिकी का उन्नयन, प्रेरणा, संचार कौशल, प्रबंधन और अन्य प्रासंगिक मुद्दों जैसे विषयों पर चर्चा हुई, ताकि तकनीकी शिक्षा में बदलते परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाया जा सके। इस प्रोग्राम में नारायणपुर जिले क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 महाविद्यालयों के साथ-साथ हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 35 शिक्षकों ने सहभागिता दिए कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल संजय कुमार पटेल ने किया, श्री एस के राव, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर राजनीति विभागाध्यक्ष, सुश्री सुष्मिता सक्सेना, डॉ. विजय लाल तिवारी, एवं महाविद्यालय के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।