• Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  1. /प्रतिवेदन/  दिनांक 11 अक्टूबर 2025
*स्वीप के तहत परिचर्चा एवं नारा-लेखन शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ*
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नारायणपुर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्ययोजना के तहत अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत परिचर्चा एवं नारा लेखन शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। महाविद्यालय की स्वीप समिति द्वारा आयोजित परिचर्चा का विषय- “लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति’’ क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे है? पर अपने-अपने विचार रखें। नारा-लेखन शॉर्ट वीडियो की प्रस्तुति विषय जिसमे मतदाता सूचियों में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने, मतदान करने तथा भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान को प्रेरित करते नारे की प्रस्तुति देते हुए सोशल मीडिया पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (@CEOChhattisgarh) को टैग/अपलोड किए। परिचर्चा प्रतियोगिता में एम ए तृतीय सेमेस्टर से हरिशंकर सलाम, प्रथम स्थान एवं एम ए तृतीय सेमेस्टर की डेनेश्वरी बघेल द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, अतिथि व्याख्याता राजनीतिशास्त्र, डॉ हरिशंकर अतिथि व्याख्याता भूगोल, श्री हंसराज भाषगौरी, अतिथि व्याख्याता वनस्पतिशास्त्र तथा श्री धर्मेंद्र कुमार, अतिथि व्याख्याता अर्थशास्त्र, डॉ प्रज्ञा, डॉ. वंदना नेताम, सुश्री सुष्मिता शामिल थे। दिनांक 01 से 15 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमो के होने वाली प्रतियोगिताओं में निबंध, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता एवं परिचर्चा में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से प्राचार्य डॉ. एस आर कुंजाम द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन में महाविद्यालय के कैंपस अंबेसडकर शिव कुमार उसेंडी, कु. हर्षिता पाठक, स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री बी.डी. चांडक सक्रिय रहे। डॉ. विजय लाल तिवारी अतिथि व्याख्याता भूगोल ने आभार व्यक्त किया। अंत में मतदाता जागरूकता की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
Date 11.10.2025
मतदाता जागरूकता की सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नारायणपुर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्ययोजना के तहत अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अनियमित विद्यार्थियों के प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के समाप्ति पश्चात सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। 270 छात्राओं की भगीदारी हुई।

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
SVEEP Activities

प्रतिवेदन Date 10.10.2025
*स्वीप के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया*
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नारायणपुर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्ययोजना के तहत राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में 01 से 15 अक्टूबर 2025 तक मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया किया जा रहा है इस कार्यक्रमों का उद्देश्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं आमजनों के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से । *लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका* के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ चढ़कर विद्यार्थियों ने भागीदारी दिए। जिसमें प्रथम स्थान शानू राम कर्मा बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान कु. जूही सरकार बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूक किए नुक्कड नाटक में निम्नलिखित प्रतिभागियों ने भाग लिया मधू पाठक, हर्षिता पाठक, वनिता साहा, डॉली जैन, मुस्कान नेताम, खिलेश्वरी मरकाम, संगीत मंडावी, रुबीना समरथ, अनीश कुमार उसेंडी, दिव्यांश जैन, विनय चंदेल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं संयोजक डॉ. विजय लाल तिवारी, श्री प्रदीप कुमार सलाम तथा महाविद्यालय के कैंपस अंबेसडकर शिव कुमार उसेंडी, कु. हर्षिता पाठक, स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री बी.डी. चांडक उपस्थित हुए।
Link
https://youtu.be/aN5_ki4leQw?si=MXhcgJCGWcWPP-Fb

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
नारायणपुर : मतदाता जागरूकता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम हेतु उच्च शैक्षणिक संस्थानों में ’स्वीप’ गतिविधियों का आयोजन

नारायणपुर/ 06अक्टूबर 2025
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नारायणपुर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्ययोजना के तहत राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में 01 से 15 अक्टूबर 2025 तक मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रमों का उद्देश्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं आमजनों के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न अकादमिक प्रतियोगिताओं किया जाना है। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी बी. डी. चांडक ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता ऑफलाइन/ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं साथ ही साथ महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित अनेक अकादमिक गतिविधियाँ की जायेगी। परिचर्चा का विषय- “लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति’’ क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं, वहीं निबंध प्रतियोगिता का विषय- “लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका”। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विषयों पर नुक्कड़ नाटक और अन्य प्रतियोगिताएँ भी संस्था की सहमति से कराई जाएंगी। उच्च शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के लिए नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता भी रखी गई है। इसमें छात्र-छात्राएँ मतदान से संबंधित प्रेरक नारे तैयार करेंगे और 15 से 30 सेकंड का छोटा वीडियो बनाकर प्रस्तुत करेंगे। नारे पूरी तरह मौलिक एवं स्वलिखित होने चाहिए, नकल किए गए नारे मान्य नहीं होंगे।
प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले छात्र अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स एवं इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे। वीडियो पोस्ट करते समय  #GoRegister और  #GoVerify  का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा @CEOChhattisgarh  को टैग करना होगा।


।प्रेस विज्ञप्ति।       दिनांक 16.07.2025
 मतदाता जागरूकता अभियान 
*18-19 वर्ष के विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ेंगे*
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने के लिए नारायणपुर जिले क्षेत्र के कॉलेज में अध्ययनरत 18- 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन होगा। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में 16 जुलाई, वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर में 17 जुलाई एवं नवीन शासकीय महाविद्यालय छोटेडोंगर में 18 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे शिविर लगेगा, शिविर का उद्देश्य नव प्रवेशित नए मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोड़ना है, जो 18-19 वर्ष की आयु के हैं । 
शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन फॉर्म-06 भरना होगा इसके लिए उन्हें दसवीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड तथा परिवार के किसी एक सदस्य का फोटो परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य है। स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री भगवान दास चांडक ने कहा कि विद्यार्थियों को शिविर में उपस्थिति के दौरान व दस्तावेजों की पूर्ति के आधार पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। निर्वाचन कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि "कोई भी मतदाता ना छूटे" इस संकल्प को लेकर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है ताकि युवा मतदाता लोकतांत्रिक प्रणाली में भागीदारी कर सके। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.  एस. आर. कुंजाम ने सभी पात्र विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि को शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं।

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
25 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
*25 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस*
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के स्वीप प्रो. नोडल अधिकारी श्री बी. डी. चांडक ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी 2025 को 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" ("Nothing like voting, I vote for sure"), है जिसके तहत व्यापक जागरूकता और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी स्कूलों, कॉलेजों, प्रशिक्षण संस्थानों, पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। शपथ की सामग्री पहले से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर साझा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई पहली बार मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को सम्मानपूर्वक मतदाता पहचान पत्र (EPIC) वितरित किए जाएंगे। साथ ही साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर स्वीप नोडल अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर को पुरस्कार राशि सह प्रशस्ति पत्र पत्र  प्रदान किया जाएगा बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं का स्वागत करेंगे और उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पंचायत राज संस्थाओं,सिविल सोसाइटी संगठनों,एनएसएस,एनसीसी,स्काउट्स और गाइड्स,युवा  स्वयंसेवक संगठनों,और मीडिया का सहयोग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन, नैतिक मतदान और अन्य जागरूकता गतिविधियां शामिल की जाएंगी।‌ जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में रंगोली वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, चित्रकला, गीत,नाटक और स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया और फील्ड कार्यक्रमों का व्यापक उपयोग किया जाएगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर NVD2025 और NothingLikeVoting हैशटैग का उपयोग कर नारायणपुर जिले में आयोजित सभी गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो साझा की जाएंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाना, मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नए मतदाताओं को प्रेरित करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों, संस्थानों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि सभी गतिविधियों की फोटोग्राफ्स और वीडियो समय पर निर्वाचन कार्यालय से साझा की जाएं।
जय हिन्द 🙏

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
SVEEP Activity Photography 2024-25


SVEEP Activity Report 2024-25


SVEEP Activity Report 2023-24


Voter Registration 2023
SVEEP Activities

SVEEP Activities



Form -6 for New Voters


Application form for new voter


SVEEP Activity Report 2022-23


EPIC Link With Aadhar Card


SVEEP Activities 2021-22