*कॉलेज में पर्यावरण के रूप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस* 05 June 2022
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. एस. आर. कुंजाम के संरक्षक में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं रासेयो के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने की आवश्यकता है जिससे हमारे पर्यावरण में अवनयन की स्थिति ना हो और संतुलन व अनुकूलन बना रहे। जिला संगठक श्री बी. डी. चांडक ने बताया कि पेड़- पौधे हमारे पृथ्वी के श्रृंगार ही नहीं बल्कि दीर्घ जीवन देने वाले औषधि का अनुपम वरदान है जिसे संरक्षण की आवश्यकता है। रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक रजनू पोटाई ने बताया कि हमारे सुनहरे भविष्य के लिए पेड़ लगाने की आवश्कता है क्योंकि वनों की कमी के चलते हमारा पर्यावरण में असंतुलन हो रहीं हैं जिससे जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ सम्बधित समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। समस्या निदान के लिए पेड़ लगाना की आवश्यकता है । कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री किशोर कुमार कोठारी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पर्यावरण प्रदूषण एक बहुत गंभीर समस्या है। प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। विश्व पर्यावरण दिवस पर आइए, पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुल 18 विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।