/प्रतिवेदन/
रजत जयंती महोत्सव 2025
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर
आज दिनांक 05/09/2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में रजत जयंती महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 9:00 बजे शिक्षक सम्मान के साथ शिक्षक दिवस के आयोजन से हुआ, जो 11:00 बजे तक चला। इसके बाद, 11:00 बजे से 3:00 बजे तक महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
दोपहर 3:00 बजे मां सरस्वती वंदना तथा छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ रजत जयंती महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता एवं संस्कृति मंत्री (विधायक, नारायणपुर) श्री केदार कश्यप थे। नारायणपुर की जिलाधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई और जिला पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा खलखो सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथियों में श्री रूपसाय सलाम, श्री नारायण मरकाम, श्रीमती पिंकी उसेंडी, श्री इंद्र प्रसाद बघेल, श्री नरेंद्र मेश्राम, श्री गौतम गोलछा, श्रीमती भगवती हलदार, श्रीमती रश्मि कतलाम, श्री जोगेंद्र कश्यप एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम द्वारा की गई।
कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र मेश्राम ने समस्त सहायक प्राध्यापकों को श्रीफल और शाल भेंटकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में संस्था के विकास, क्रियान्वयन और छात्र उपलब्धियों का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए ई-लाइब्रेरी के निर्माण हेतु बजट स्वीकृति होने की बात कही। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए छात्र जीवन जीने की कला बताई।
महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रमाणपत्र भी मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को प्रदान किए गए। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
- रंगोली प्रतियोगिता: प्रथम स्थान - अनामिका वट्टी और दामिनी नाग (एम. ए. भूगोल तृतीय सेमेस्टर)
- चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम स्थान - भावना उसेंडी (बी. ए. प्रथम सेमेस्टर)
- भाषण प्रतियोगिता: प्रथम स्थान - सुखपाल नाग (प्रथम सेमेस्टर, अर्थशास्त्र)
- क्विज प्रतियोगिता: प्रथम स्थान - साक्षी दोदी (एम. ए. अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर)