रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम 2025
स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में रजत जयंती उत्सव का आगाज 
दिनांक 05.09.2025
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शासन द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह की शुरुआत शनिवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में हुई इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर धैर्य और कठिन परिश्रम के साथ उसे प्राप्त करने की प्रेरणा दी साथ ही मंत्री जी ने विद्यार्थियों की मांग पर डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों से युक्त लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में अत्यधिक आधुनिक फर्नीचर और अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधा मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने शैक्षणिक और सामाजिक उपलब्धियां को विस्तार से उल्लेख किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री बी. डी. चांडक ने रजत जयंती उत्सव के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों - पुस्तक प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग तिथियां में किए जाएंगे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मेश्राम ने इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि शिक्षकों के परिश्रम और विद्यार्थियों की लगन से ही महाविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलको एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थित हुई। 

  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]