मिशन ग्रीन अर्थ और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृहद पौधरोपण*
मिशन ग्रीन अर्थ और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृहद पौधरोपण*
ज़िला नारायणपुर, 06 सितंबर 2024 // संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर विहंगम योग संत समाज, नारायणपुर और जिला प्रशासन द्वारा "मिशन ग्रीन अर्थ" तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील "एक पेड़ मां के नाम" के तहत 1001 नीम पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज के मुख्य अतिथि श्री रुपसाय सलाम और कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा कलेक्ट्रेट मार्ग में क्रीड़ा परिसर पर नीम के पौधे का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश देते हुए विशाल रैली निकाली गई। रैली के दौरान पौधे लेकर शहर भर में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। रैली में श्री डिंपल जैन के नेतृत्व में जैन समाज द्वारा पानी और बिस्किट का वितरण किया गया। विहंगम योग संत समाज द्वारा जय स्तंभ चौक पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पौधारोपण ग्राम माहका से शुरू होकर कलेक्ट्रेट होते हुए पुराना बस स्टैंड और एड़का पहुंच मार्ग तक 1001 नीम के पौधे लगाए जायेंगे, इस अभियान से प्रसन्न होकर कलेक्टर श्री मांझी ने इस मार्ग को "नीम पथ" की संज्ञा दी। इस अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रो. बी. डी. चांडक एवं जनप्रतिनिधि श्री बृजमोहन देवांगन, वनमंडलाधिकारी श्री ससीगानंदन के., सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बद्रीश सुखदेव, सनातन धर्म मंच से श्री नारायण प्रसाद साहू, श्री जितेन्द्र देवांगन, श्री बल्दू राम रजक समेत कई अन्य प्रमुख सदस्य और बड़ी संख्या में कलेपाल, कुकड़ाझोर, कोचवाही और खड़ीबहार के स्थानीय लोग उपस्थित थे।*


  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]