स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024
*महाविद्यालय परिवार की ओर से 78वीं स्वतंत्रता दिवस🇮🇳 की बधाई एवं शुभकामनाएं*
नारायणपुर, 15 अगस्त 2024// स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने उद्बोधन में वीर शहीदों के बलिदान को सदैव याद करते हुए देश की एकता-अखंडता बनाये रखने के लिए तत्पर रहने को कहा। ध्वजारोहण के पश्चात् महाविद्यालय के दो छात्र वीर सपूतों को नमन करते हुए छायाचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया तथा इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री भगवान दास चांडक, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक, श्री राजेंद्र कुमार यादव, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी गौड़ विभिन्न विभागों के अतिथि शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।*