राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024
राष्ट्रीय वेटर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम
*स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम* दिनांक 22/08/2024
 *मच्छर जनित बीमारियो सुरक्षा एवं बचाव, कार्यक्रम*
        शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना मे दिनाँक 22/08/2024 को स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर के सहयोग से मच्छर जनित बीमारियो पर कार्यक्रम रखा गया जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एस आर कुंजाम ने किया l इस कार्यक्रम मे विभिन्न मच्छर जनित बीमारियो जैसे डेंगु, मलेरिया, फाईलेरिया आदि बीमारियो से बचाव हेतु उपाय बताऐ गये l इन बीमारियो के होने वाले कारणो को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, और साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको से अपने आसपास जमा पानी को बहाने और उसमे कैरोसीन तेल या अन्य तेल डालने के उपाय भी बता कर जागरुकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री बी डी चांडक, वनस्पति विभाग के अतिथि व्याख्याता श्री प्रफुल्ल डेगाम एवं डॉ. विजय लाल तिवारी सहित 100 विद्यार्थियों की उपस्थित हुईं।

*जय हिंद*


  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]